spot_img
Homeप्रदेशसांसद बंटी विवेक साहू के पत्र पर माचागोरा डेम से  पेंच नदी...

सांसद बंटी विवेक साहू के पत्र पर माचागोरा डेम से  पेंच नदी में छूटा पानी

उप संपादक अवधेश पाण्डेय की रिपोर्ट

किसानों ने सांसद को दिया धन्यवाद,कहा कि अब फसलों की सिंचाई के लिए मिलने लगेगा पानी।

छिंदवाड़ा(मप्र)- माचागोरा डेम  से पेंच नदी में पानी छोड़ने को लेकर सांसद श्री बंटी विवेक साहू से किसानों ने मांग की थी किसानों  की समस्या को शीघ्र निराकरण के लिए सांसद ने कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह को पत्र लिखा इसके परिणाम स्वरूप शुक्रवार को विभाग ने किसानों की  फसलों की सिंचाई के लिए माचागोरा डेम के गेट खोलकर पेंच नदी में पानी छोड़ दिया गया है पेंच नदी में पानी छूटने से स्टॉपडेमो  में पानी  भर जाएगा  और  गेहूं ,चना की फसलों की सिंचाई होने लगेगी सांसद द्वारा किसानों की मांग पर तुरंत संज्ञान में लेने पर  किसानों ने सांसद की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

क्षेत्र के किसान हरिप्रसाद तुमराम अमरसिंह बरकड़े सहित  चौरई विधानसभा एवं तहसील के हलाल, कोनापिंडरई, साजपानी, हिर्री, बेलपेठ, सहित आसपास ग्रामीणों एवं किसानों ने  सिंचाई के लिए उक्त क्षेत्र में पेंच नदी पर बने स्टापडेम भरने के लिये माचागोरा डेम के गेट खुलवाकर पेंच नदी में पानी छोड़ने का सांसद श्री साहू से अनुरोध किया  था, ताकि पेंच नदी के आसपास के किसान खेतों की सिंचाई कर सकें। ज्ञात हो कि उक्त क्षेत्र में गेहूं और चने की फसल बड़े रकबे में लगाई गई है। इस सीजन में सिंचाई के लिए नदी में पानी नहीं छोड़ा गया था जिससे किसानों को परेशानी हो रही थी। अब पानी छूटने से फसलों की सिंचाई हो सकेगी।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!