spot_img
spot_img
Homeप्रदेशसामर्थ्या कंपनी बनाती है महिलाओ को सामर्थ्य

सामर्थ्या कंपनी बनाती है महिलाओ को सामर्थ्य




सन्दीप मिश्रा

रायबरेली। सामर्थ्या मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की आम सभा आज एक स्थानीय होटल में संपन्न हुई। इस सभा का उद्देश्य महिलाओ को रोजगार उपलब्ध करवाकर उन्हें स्वाल्मबी बनाना है। मुख्य कार्यकारणी निदेशक प्रशांत मांडव्य   ने बताया की यह महिलाओ की ही शक्ति से बनी कंपनी है। जिसमें महिलाओं को दुधारू जानवर के बारे में जानकारी देकर और उन्हें किस तरह से पाला पोसा जाए और इन जानवरों से रोजगार कैसे किया जाए यह सब बातें प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा बताई जाती हैं। साथ ही साथ बैंकों से यदि लोन लेना होता है उसके लिए भी आवेदन को और कंपनी से जुड़े लोगों के साथ कंपनी सहयोग प्रदान करती है । जिससे उनको जल्द से जल्द उनको लोन मिल जाए और उनका रोजगार चालू हो सके। कंपनी में  महिलाओ को दुधारू पशुओं को पालना उनकी देखभाल करना और उससे रोजगार दिलाने का काम किया जाता है। उन्होंने बताया की इसमें पशुओं के डाक्टर घर घर आयेगे  और पशुओं की उचित देखभाल से दूध का उत्पादन बढ़ेगा जिससे आमदनी भी बढ़ेगी। कंपनी का काम महिलाओ को जानवरों दूध उत्पादन के माध्यम से रोजगार दिलाना है। इस मौके पर जिले के साथ साथ गैर जनपद की भी महिलाओ ने अपनी उपस्थित और अपना अनुभव प्रस्तुत किया। इस मौके पर निदेशक पुनीता, संजू वर्मा,नेहा सिंह,चांदनी ,कुमकुम,तेज कुमारी,कृष्णा सिंह व अध्यक्ष लक्ष्मी देवी आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!