spot_img
spot_img
Homeप्रदेशसेवा भारती नौतनवा महराजगंज: जिला पदाधिकारियों द्वारा आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में पुरस्कार...

सेवा भारती नौतनवा महराजगंज: जिला पदाधिकारियों द्वारा आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण

महराजगंज संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

सेवा भारती नौतनवा महराजगंज के जिला पदाधिकारियों ने मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया गया।

महराजगंज:  सेवा भारती नौतनवा-महाराजगंज के जिला पदाधिकारियों ने मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित किया इस प्रतियोगिता में विशमभर नाथ जनता इंटर कॉलेज रतनपुर महराजगंज के 355 छात्राएं प्रतिभागी बनकर सुन्दर सुन्दर मेंहदी कला का प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार कक्षा 12 की साबरीन खातून, द्वितीय पुरस्कार कक्षा 11 की कुमकुम मधेशीया, तृतीय पुरुस्कार कक्षा 09 की एनजी मधेशीया, सनतावना चतुर्थ पुरस्कार कक्षा 10 की बहन पासवान ने जीतकर अपनी व अपनी विद्यालय का नाम रोशन करने में सफल रहीं पुरस्कृत सभी छात्राओ को एक-एक दिवाल घड़ी और प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नौतनवा व आनन्द नगर की मुख्य संचालिका ब्रह्म कुमारी विष्णु जी,ब्रह्म कुमारी रश्मी गुप्ता जी, ब्रह्म कुमारी सरला जी,ब्रह्म कुमारी दिनेश जी और संदीप अग्रहरि जी ने अध्यात्मिक निराकार परमपिता शिव बाबा ग्यान संदेश देकर सभी 355 छात्राओ को सम्मानित किया का संचालक मुख्यवकता ओमप्रकाश वर्मा जिलाध्यक्ष सेवा भारती रहे,अध्यक्षता प्रभात पांडेय जी, मुख्य अतिथि ब्रह्म कुमारी विष्णु बहन, विशिष्ठ अतिथि किशोर मधेशीया जी, जिला संगठन मंत्री संदीप सिंह जी,भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल जी और कार्यक्रम प्रभारी सुधर जी विद्यालय अध्यापक रहे !

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

______________________________________

ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

https://chat.whatsapp.com/EZ0y7Xmh2m2HyxTllHIX6C

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!