spot_img
Homeराजनितिनगर पंचायत परतावल ठीकेदार की दबंगई कहे या फिर किसान की मजबूरी

नगर पंचायत परतावल ठीकेदार की दबंगई कहे या फिर किसान की मजबूरी

महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 11 स्वतन्त्रता सेनानी नगर के नौरंगा टोला में  किसान के निजी खेत में रोकने के बाबजूद भी  मनमानी तरीके से नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा 

आपको बताते चले कि नाला निर्माण कस्बा से होते हुए नौरंगा टोला तक कार्य शुरू हुआ  है नाले के बीचों बीच बिजली का खंभा हैं  । वही पर वार्ड नंबर 02 बल्लभ नगर निवासी सनी राजभर का खेत है खेत के  सिंचाई करने के लिए बोरिंग कराया था जिसे नाला निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी द्वारा उखाड़ कर फेंकवा दिया गया

किसानों के बार बार विरोध करने के बाद भी जबरदस्ती व मनमानी तरीके से ठेकेदार  इंचार्ज अरविन्द चौधरी ने दबंगई करते हुए निर्माण कार्य को  करवा दिया  गया व जबरदस्ती करते हुए खेत में लगे धान के पौधों को जेसीबी से खनवा कर फेकवा दिया ।

इस नाला निर्माण कार्य से जनता में रोष व्याप्त है जिसका ग्रामीणों ने विरोध जताया और मुवावजे की मांग किया ।

खेत मलिक सनी राजभर ने बताया कि लगातार 3 दिनों से निवेदन करने के बाद  चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश कुमार मद्धेशिया से  मिल कर शिकायत किया  तो वह मौके पर कर्मचारी देवराज को भेज कर जानकारी ली फिर भी ठीकेदार उनकी बात को मानने से दरकिनार कर दिया

वार्ड के सभासद प्रतिनिधी कृष्णा महाजन ने बताया कि किसी के खेत में नाली निर्माण कार्य नही होगा, मौके की जांच करने के उपरान्त ही निर्माण कार्य किया जायेगा ।

इस दौरान सन्नी राजभर, राजू साहनी, ललिता देवी, कविता देवी, किशन, भविष्य राजभर आदि विरोध प्रदर्शन में शामिल थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!