महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 11 स्वतन्त्रता सेनानी नगर के नौरंगा टोला में किसान के निजी खेत में रोकने के बाबजूद भी मनमानी तरीके से नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा
आपको बताते चले कि नाला निर्माण कस्बा से होते हुए नौरंगा टोला तक कार्य शुरू हुआ है नाले के बीचों बीच बिजली का खंभा हैं । वही पर वार्ड नंबर 02 बल्लभ नगर निवासी सनी राजभर का खेत है खेत के सिंचाई करने के लिए बोरिंग कराया था जिसे नाला निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी द्वारा उखाड़ कर फेंकवा दिया गया
किसानों के बार बार विरोध करने के बाद भी जबरदस्ती व मनमानी तरीके से ठेकेदार इंचार्ज अरविन्द चौधरी ने दबंगई करते हुए निर्माण कार्य को करवा दिया गया व जबरदस्ती करते हुए खेत में लगे धान के पौधों को जेसीबी से खनवा कर फेकवा दिया ।
इस नाला निर्माण कार्य से जनता में रोष व्याप्त है जिसका ग्रामीणों ने विरोध जताया और मुवावजे की मांग किया ।
खेत मलिक सनी राजभर ने बताया कि लगातार 3 दिनों से निवेदन करने के बाद चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश कुमार मद्धेशिया से मिल कर शिकायत किया तो वह मौके पर कर्मचारी देवराज को भेज कर जानकारी ली फिर भी ठीकेदार उनकी बात को मानने से दरकिनार कर दिया
वार्ड के सभासद प्रतिनिधी कृष्णा महाजन ने बताया कि किसी के खेत में नाली निर्माण कार्य नही होगा, मौके की जांच करने के उपरान्त ही निर्माण कार्य किया जायेगा ।
इस दौरान सन्नी राजभर, राजू साहनी, ललिता देवी, कविता देवी, किशन, भविष्य राजभर आदि विरोध प्रदर्शन में शामिल थे ।