गोरखपुर जनपद के फर्टिलाइजर रोड पर श्री जागृति हॉस्पिटल का आज भब्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार मत्स्य कैबिनेट मन्त्री डॉ संजय निषाद रहे उन्होंने हॉस्पिटल संचालक सन्तोष मणि निषाद जी को हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं भी दी
मन्त्री जी ने यह भी कहा कि श्री जागृति हॉस्पिटल के खुल जाने से मरीजो को इलाज करवाने में काफी सुगमता भी मिलेगी उन्होंने सम्बोधन में यह भी कहा कि इस हॉस्पिटल में प्रक्षिशित डॉ द्वारा इलाज की भी ब्यवस्था हैं उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से डॉ अमित निषाद अनिल गुप्ता रघुराई निषाद बहादुर निषाद आर एन शर्मा डॉ सत्यम चुतर्वेदी मन्तराज गुप्ता के साथ तमाम गणमान्य जन उपस्थित रहे
कैबीनेट मन्त्री ने हॉस्पिटल का फीता काटकर किया उदघाटन
RELATED ARTICLES