गोरखपुर जनपद अन्तर्गत गोकुल अतिथि भवन में प्रत्येक वर्ष के तरह इस वर्ष भी गुरु गोरक्षनाथ नाथ महाराज के पावन धरती पर गोरखपुर फिजिओकान का द्वितीय कॉन्फ्रेंस पूर्वांचल फिजियोथैरेपिस्ट वेलफ़ेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में 1 दिसम्बर को होना सुनिश्चित हैं जिसमे इस अधिवेशन में कई राज्यो से प्रवक्ता एवम वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट अपनी जानकारी का साझा करेंगे जिसका उद्देश्य भौतिक चिकित्सा को और बेहतर बनाना एवम आम जनमानस को जागरूक करना जो हम सभी भौतिक चिकित्सक के लिये गौरव की बात हैं
यब जानकारी संस्था के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह ने दी और बताया कि अधिवेशन के मुख्य बक्ता वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट डॉ उमाशंकर मोहन्ती डॉ कुंदन कुमार डॉ सौरभ कुमार डॉ अफ्फीका सलीम मन्दाकिनी चोपड़ा डॉ सुमित अस्थाना स्पीकर के रूप में उपस्थित रहेंगे
इस अधिवेशन से संस्था के उपाध्यक्ष डॉ एम एल यादव सचिव डॉ रवि राय डॉ शोभित श्रीवास्तव डॉ अनूप मिश्रा डी के कुशवाहा कोषाध्यक्ष डॉ शुभ्रा गुप्ता डॉ डी के कुशवाहा कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ ए खान के साथ पी पी डब्ल्यू ए गोरखपुर के सभी सदस्य इस अधिवेशन के तैयारी में जोर शोर से लगे हुए है इस अधिवेशन से पूर्वांचल के सभी फिजियोथैरेपिस्ट में काफी हर्ष का माहौल बना हुआ है
गोकुल अतिथि भवन में भब्य ऐतिहासिक होगा भौतिक चिकित्सा का राष्ट्रीय 02 अधिवेशन समारोह
RELATED ARTICLES