क्राइम मुखबिर न्यूज रिपोर्टर
आकाश कुमार कसौधन
आज दिनांक 24/11/2024 दिन रविवार को ग्राम सभा गुरली रमगढ़वा स्टेशन टोला ग्राम सभा के CSC भवन पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन श्री साई नेत्रालय गोरखपुर द्वारा किया गया । जिसमें समस्त ग्राम वासियों के मरीजों के आंखों का जांच कर दवाईयां तथा आई ड्रॉप भी वितरण किया गया तथा मोतियाबिंद वाले असहाय मरीजों के लिए तत्काल नि:शुल्क सर्जरी हेतु सर्जरी स्थल श्री साई नेत्रालय गोरखपुर के लिए भेजा गया । इस नेत्र जांच शिविर में उपस्थित डाo एo पीo त्रिपाठी जी, डा० अरुण यादव जी, सहयोगी वेद प्रकाश पाठक जी, विशिष्ठ सहयोगी गिरिजेश मणि त्रिपाठी जी, आयोजक आकाश कुमार कसौधन जी तथा ग्राम प्रधान रामचंद्र जी उपस्थित रहें ।