महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल के परतावल बाजार के चिकित्सकों द्वारा ख्यातिलब्ध महिला चिकित्सक डा.मीना सिंह के आकस्मिक निधन पर पूर्व चिकित्साधिकारी डा.यस. के. सिंह के आवास पर शोक सम्वेदना सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा आयोजन में लगभग स्थानीय सभी चिकित्सक उपस्थिति रहे- चिकित्सको में डा.यस. के. सिंह डाo ऐo केo पांडेय(भार्गव), डा.पी.के. पांडेय, डा.पी.के. मिश्रा डाo यम. हुसेन, डा.नाहिद हुसेन ,डाo ऐ. के. सिंह, डा.अहरार हुसेन नूर, डा.अशोक कुमार यादव ,डा.संजय कुमार सिंह, डाo सबा, डा.अमित कुमार सिंह, दिञविजय शर्मा, विष्णुदेव पटेल, के साथ तमाम डाक्टर्स उपस्थित रहे
महिला चिकित्सक डॉ मीना सिंह के आकस्मिक निधन पर स्थानीय चिकित्सको ने शोक सम्बेदना की व्यक्त
RELATED ARTICLES