महराजगंज जनपद में आज दिनांक 27/12/2024 को ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर एकडंगा में भाजपा सोशल मीडिया जिला संयोजक महेश चौरसिया के नेतृत्व में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सृजन आई केयर हॉस्पिटल के द्वारा मोतियाबिंद का जांच व दवा वितरण किया गया तथा ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया साथ ही महराजगंज हास्पिटल के डॉ. पी. के. श्रीवास्तव, डॉ.आशुतोष शर्मा चर्म रोग एवं केस तथा अशोक जायसवाल के द्वारा सुगर एवं ब्लड प्रेशर का जांच कि गया साथ में दवा वितरण किया गया वही मांनवी हॉस्पिटल के डां. मनीष वर्मा की द्वारा श्वास, हृदय , किडनी, लीवर संबंधी बीमारियों का जांच एवं दवा वितरण किया गया सरकारी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी दवा वितरण किया गया और कृषि विभाग के द्वारा किसानों के समस्याओं का समाधान किया गया जिसमें सभी बृद्ध व असहाय जन, महिला, पुरुष, युवा बच्चों सहित लगभग 400 से अधिक मरीजो का इलाज किया गया कार्यक्रम में सहयोग के रूप में पुर्व प्रधान रामसनेही कन्नौजिया , राजकुमार चौरसिया, छोटेलाल प्रजापति, शषि प्रकाश शर्मा, धर्मवीर कन्नौजिया , प्रिंस शर्मा, सुशील चौरसिया, बिट्टू पांण्डेय, धर्मेन्द्र पाण्डेय के साथ तमाम गणमान्य जन मौजूद रहे।