spot_img
Homeक्राइमओवरलोड ट्रक ने किशोर को कुचला

ओवरलोड ट्रक ने किशोर को कुचला

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली जिले में रफ्तार का कहर रुकने का नाम नही ले रहा है। आए दिन ज़िले कि सड़के खून से लाल नजर आ रही है।पूरा मामला रायबरेली जिले के गदागंज कस्बे का है।जहां आज उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक ओवरलोड ट्रक ने सड़क के किनारे ठेला लगाए किशोर को कुचल दिया।जिसके कारण वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने कस्बे वासियों की मदद से ट्रक और चालक दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।वही थानां प्रभारी भालेन्दु गौतम ने बताया की दाऊदपुर गढ़ाई गांव के रहने वाले बचानी ठेले पर तरबूज और खरबूजे लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।आज बचानी किसी काम से दुकान से बाहर था।तो उसका 14 वर्षीय पुत्र रजित दुकान पर बैठा था।तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।जिसके कारण रजित घायल हो गया।उसे इलाज के लिए सीएचसी में भेजा गया है।ट्रक और चालक दोनों हिरासत में लिया गया है।तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!