महराजगंज पुलिश ने सीमा पार तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफास करते हुए मंगलवार को दो अंतर्जनपदीय शातिर बाहन चोरों को गिरफ्तार किया हैं ये चोरी की बाइको को नेपाल में फर्जी दस्तावेजों के जरिये बेचने की फिराक में थे पुलिस की सतर्कता और समझदारी ने इस साजिश को नाकाम कर दिया गिरफ्तार अभियुक्तों में योगेश मौर्य 28 वर्ष निवासी माधोपुर थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर हरिचरन थाना – जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर शामिल है पुलिश ने इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिले बरामद की हैं जिनमे हीरो सुपर स्प्लेंडर नम्बर यूपी 56 ए एच 5345 हीरो होण्डा स्प्लेंडर यूपी 53 एल 4147 और हीरो पैशन प्रो यूपी 53BH 1618 शामिल है
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मिडा के निर्देश पर नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिये सख्त निगरानी रखी जा रही हैं मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बरगदवा पुलिस ने एस एस बी चकरार रोड पर छापा मारकर इन चोरों को धर दबोचा !
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी करके उन्हें नेपाल में बेचने का कार्य करते है जहाँ उनके फर्जी दस्तावेज तैयार किये जाते है जिससे बाइको के कीमतों में इजाफा रहती हैं
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण
इन सफल ऑपरेशन में शामिल पुलिश टीम में उपनिरीक्षक इम्तियाज अहमद .यू0टी0 शिक्षितानंद गौतम हेड कॉन्स्टेबल अतीक अहमद कॉन्स्टेबल सन्दीप मौर्य विवेकानंद गौड़ शामिल रहे
महराजगंज पुलिश ने इस त्वरित कार्यवाही में न केवल तस्करों के मंसूबो पर पानी फेर दिया बल्कि यह भी साबित कर दिया कि सीमा पर सख्त निगरानी अपराधियो के लिये चुनौती बन गयी हैं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस प्रकार की कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेगी ताकि तस्करी और अपराधियों पर अंकुश लगायी जा सके