सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। महिलाओं का उस युग में सम्मान था और न इस युग में है। सीता मैया को भी अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थी आज भी महिलाओ को पुलिस प्रशासन के सामने परीक्षा देनी पड़ रही है। जिले में ही महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेका जा रहा है तो घर के रास्ते से निकलने पर सरे आम महिला के साथ अश्लीलता की जा रही है। विरोध करने पर मारपीट कर हाथ तोड़े जा रहे है उसके बाद भी आरोपी खुलें आम घूम रहे है। अनीला पुत्री रामदास यादव निवासिनी ग्राम पहाड़पुर पोस्ट लोधवामऊ थाना
महराजगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गांव के ही शुभम पुत्र उमाशंकर, उमाशंकर पुत्र रामआसरे,सौरभ पुत्र उमाशंकर कोमल पुत्र उमाशंकर ने 07. मार्च 2025 की सुबह जब वह अपने जानवरों को चारा पानी कर रही थी । तभी इनके द्वारा उसे देखकर अश्लील हरकत की गई। जिसका उसने विरोध
किया तो सभी लोगो ने कहा कि मेरे दरवाजे के सामने से जायेगी तो तुम्हारे साथ सारे गलत कार्य काम किया जायेंगा । उसने जब इसका विरोध किया तो पहले से घात लगाये सभी लोग एकराय होकर उसे पकड़ लिया और उसके ऊपर लात
घूसों व डण्डों व कुल्हाड़ी से प्रहार किया व शुभम ने उसके ऊपर
कुल्हाड़ी से प्रहार किया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई व बेहोश
होकर वही गिर गई । इस मार पीट में उसके नाजूक अंगों में चोटें आई और उसका एक हाथ भी टूट गया। युवती ने किसी तरह अपनी जान बचाई और घर वालों ने 112 नम्बर पर काल किया तो पुलिस मौके पर पहुंची। इस मारपीट की रिपोर्ट पुलिस रिकार्ड में 13 मार्च को दर्ज है। जबकि युवती के घर वालो का कहना है की पहले भी थाने में इन लोगो की हरकतों की उसने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
