महराजगंज जनपद अन्तर्गत नगर पंचायत परतावल में आज दिन बृहस्पतिवार को श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एन.एच. 730 परतावल-कप्तानगंज मार्ग पर इनोवा कार ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया इस घटना में
मां बेटी की जान चली गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार आज दिन बृहस्पतिवार को एक इनोवा कार तेज रफ्तार से कप्तानगंज के तरफ से आकर ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया इस दौरान ई रिक्शा में सवार अजोरा देवी (60 वर्ष) पत्नी मुसई निवासी सुम्मखोर थाना कप्तानगंज की मौके पर ही मौत हो गई । इस भीषण हादसे में घायल गूंजा देवी (35 वर्ष) पत्नी मटेलू ग्राम सेमरा थाना कप्तानगंज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान गूंजा देवी की भी मृत्यु हो गई । वहीं इस हादसे में एक बच्ची थी जिसका नाम सलोनी पुत्री मटेलु को भी काफी छोटे आई हैं जिसको डॉक्टरों द्वारा इलाज कर वापस घर भेज दिया गया ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है