spot_img
Homeक्राइमयुवक ने फाँसी लगाकर की आत्म हत्या मचा हडकम्प जांच में जुटी...

युवक ने फाँसी लगाकर की आत्म हत्या मचा हडकम्प जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धरमौली उत्तर टोला में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 22 वर्षीय मुकेश यादव, पुत्र रजवंत यादव, ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के मुताबिक, मुकेश अपने माता-पिता के साथ घर में रहता था। बताया जा रहा है कि रविवार को उसके माता-पिता बेटी के घर गए थे, जिससे वह घर पर अकेला था। सोमवार सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उसकी भाभी ने झांककर देखा, जहां मुकेश का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परतावल चौकी प्रभारी जटाशंकर सिंह, श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मौत के कारणों की सघन जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस घटना से गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!