spot_img
Homeक्राइम90 मुकदमो में जब्त अबैद्य शराब को किया गया विनिष्टिकरण

90 मुकदमो में जब्त अबैद्य शराब को किया गया विनिष्टिकरण


महराजगंज जनपद के पुलिश अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा द्वारा नशीले पदार्थ के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अनुपालन एवम अपर पुलिश अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी आभा सिंह के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में आबकारी अधिनियम के तहत वर्ष 2023 – 24 में जब्त अबैद्य कच्ची शराब व देशी शराब के विनिष्टिकरण हेतु प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर माननिय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज द्वारा दिनांक 18 / 02/ 2024 के द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 20- 02 – 2024को तहसीलदार सदर पंकज शाही व नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव के मौजूदगी में थाना श्यामदेउरवा पर वर्ष 2023 – 24 में आबकारी अधिनियम के दाखिला कुल 90 मालो में बरामद 1250 लीटर अबैद्य कच्ची शराब व 271 पीस बंटी बबली को थाना परिषर में जे सी बी मशीन से गड्ढा खोदकर नियमानुसार माननिय न्यायालय के आदेस के अनुपालन में समस्त माल के विनिष्टिकरण की कार्यवाही की गयी
विनिष्टिकरण माल का विवरण
आबकारी अधिनियम के तहत जब्त माल कुल 1250 लीटर अबैद्य कच्ची शराब व 271 पीस देशी बंटी बबली शराब कीमत लगभग 2 .50 लाख रुपये
विनिष्टिकरण वाली टीम का विवरण —
1 :– पंकज शाही तहसीलदार सदर – महराजगंज
2:- विवेक श्रीवास्तव नायब तहसीलदार महराजगंज
अभिषेक सिंह थाना अध्यक्ष श्यामदेउरवा महराजगंज
शम्भू सिंह व उप निरीक्षक थाना श्यामदेउरवा महराजगंज
हेड कॉन्स्टेबल अभय कुमार मिश्र थाना श्यामदेउरवा महराजगंज

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!