spot_img
Homeखेलशुरुआत जब जीरो से होती है तब सफलता असंख्य में मिलती है:...

शुरुआत जब जीरो से होती है तब सफलता असंख्य में मिलती है: कौशल

स्पर्श एकेडमी, परसा बुजुर्ग महाराजगंज में हर वर्ष की भांति इस बार भी साप्ताहिक स्पोर्ट्स इवेंट “RAINBOW 2024” आयोजित किया गया जिसमें कई खेलों में खिलाड़ी छात्र छात्राएं प्रतिभाग करते हैं। कक्षा 1 का छात्र सम्राट यादव पुत्र धर्मेंद्र यादव ने “चेस एवं रस्सी खींच” प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सम्राट यादव खेल में व पढ़ने में दोनों में हो तेज है।

विद्यालय के प्रबंधक डॉ० राजकुमार सिंह जी ने सम्राट यादव को मेडल और सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया और कहा कि अभी हाल ही में 18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने डिंग लिरेन को हराकर 2024 वर्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप जीतकर चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन भी बन गए। इसी तरह सभी बच्चों को मौका मिलना चाहिए।

वहीं नव युवाओं के इंस्पिरेशन, कंप्यूटर, अंग्रेजी और मोटिवेशन अध्यापक रहे, विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव ने बच्चे की सराहना करते हुए कहा कि,
ये हमारे छोटे भाई बहन जो आज छोटी कक्षाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने विद्यालय का नाम रौशन कर रहें। यहीं सब बड़े होकर अपने क्षेत्र का, प्रदेश का, देश का नाम रौशन करेंगे। क्योंकि यही उम्र है अच्छी शुरुआत करने का। “शुरुआत जब जीरो से होती है तब सफलता असंख्य में मिलती है।” इन्हें पढ़ाई के साथ साथ खेलने कूदने का मौका मिलते रहना चाहिए। ताकि दिमाग के साथ शरीर का भी विकास हो सके।
बधाई के क्रम कार्तिकेय वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, अमरनाथ ने भी सम्राट यादव को बधाई दीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!