spot_img
Homeखेल4th इंटरनेशनल कॉम्बैट गेम" में कुश्ती में गोल्ड मेडल 🏅🏅जीतने पर विधायक...

4th इंटरनेशनल कॉम्बैट गेम” में कुश्ती में गोल्ड मेडल 🏅🏅जीतने पर विधायक ने दीं बधाई और किया सम्मानित, दिया बड़ी सौगात

डॉ योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

आज परतावल में विधायक आवास/ जनसंपर्क कार्यालय पर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने “4th इंटरनेशनल कॉम्बैट गेम” में कुश्ती में गोल्ड मेडल 🏅🏅जीतने वाले नितेश यादव और रवि यादव को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि,
प्रार्थना करते हैं कि पनियरा विधानसभा क्षेत्र के नौजवान ऐसे ही तरक्की करें और अपने जिले, प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करते रहें। और इन खिलाड़ियों के लिए हर संभव मदद करने की पूर्णतः कोशिश रहेगी।
साथ ही साथ विधायक ने खिलाड़ियों के मांग के आधार पर पनियरा विधानसभा क्षेत्र में “कुश्ती मैट” लगवाने के लिए जिला अधिकारी महाराजगंज को पत्र लिखा एवं टेलीफोन से बात कर धन स्वीकृत करने को कहा।

वहीं निर्भय सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र का नाम रौशन करने वाले युवा शक्ति को हर तरह से मेरा सहयोग रहेगा।
इनका प्रशिक्षण व अभ्यास स्व० श्री छत्रधारी यादव अखाड़ा, हरपुर में होती है। जहां राष्ट्रीय पहलवान व खेलो इंडिया सेंटर महाराजगंज के कोच धर्मेंद्र यादव के सानिध्य में होती है। खिलाड़ियों ने अपने चयन होने का श्रेय अपने गुरु राष्ट्रीय पहलवान धर्मेंद्र यादव को दिया।

इस दौरान वहां कोच धर्मेंद्र यादव,सलाउद्दीन खान, हरिकेश सिंह ग्राम प्रधान राजपुर, वशिष्ठ सिंह, उमेश गुप्ता मण्डल अध्यक्ष, उमर आलम, गोविंद यादव, तेज़ प्रताप मोदनवाल, कन्हैया मद्धेशिया, मनोहर मद्धेशिया, बलराम उपाध्याय, दिलीप जायसवाल, रवि गुप्ता, बागेश कसौधन,विधायक मीडिया प्रभारी  कौशल श्रीवास्तव सहित अन्य जन रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!