संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट
चौक बाजार महराजगंज ÷सर्वप्रथम आज उनकी पावन जयंती ‘पराक्रम दिवस’ के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
‘नेताजी’ सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व और कृतित्व ने आजादी के आंदोलन को एक नई दिशा दी थी- श्रीमती सपना सिंह
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका कावेरी जयसवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा : तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा, जय हिन्द, अपनी ताकत पर भरोसा करो, उधार की ताकत तुम्हारे लिए घातक है, जैसे ओजस्वी विचारों और जोशीले नारों से भारतवासियों को जागृत कर ब्रिटिश हुकूमत की नींद उड़ा देने वाले महान राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 23 जनवरी 2025 को 128वीं जंयती है। आजादी की लड़ाई के बहादुर सिपाही नेताजी की जयंती को पूरा देश पराक्रम दिवस के तौर पर मना रहा है।
अपने करिश्माई नेतृत्व से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था। नेताजी की जीवनी और कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद ही प्रेरणादायक है।
छात्राओं ने भी नेताजी के चित्र सम्मुख पुष्प अर्पित की और देशभक्ति गीत प्रस्तुत की तथा कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम् से किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं- विपिन कुमार, संदीप यादव, आनन्द कुमार शुक्ल, कावेरी जायसवाल, प्रतिभा पांडे, अंजली त्रिपाठी, रतनप्रिया मिश्रा,श्रीमती सरिता मिश्रा, शीला मिश्रा एवं गिरिजेश शर्मा, कमलेश वर्मा एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !