spot_img
spot_img
Homeप्रदेश27 तक नौतनवा से गोरखपुर की चार पैसेंजर ट्रेनें निरस्त

27 तक नौतनवा से गोरखपुर की चार पैसेंजर ट्रेनें निरस्त

रतन गुप्ता उप संपादक की रिपोर्ट

13/10/2024

गोरखपुर नौतनवा रेलखंड पर चलने वाली चार पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने 14 से 27 अक्टूबर तक के लिए निरस्त कर दिया है। 19 अक्तूबर को नौतनवा से दुर्ग तक जाने वाली दुर्ग एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। ट्रेने निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोरखपुर गोंडा रेलखंड पर स्थित डोमिनगढ़ जगतबेला के मध्य ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य एवं कुसम्ही गोरखपुर कैंट गोरखपुर तीसरी लाइन के परिपेक्ष्य में डोमिनगढ़ स्टेशन पर प्री नॉन इंटर लॉकिंग कार्य करने के कारण 05469 नकहा जंगल से सुबह 6:45 बजे चलकर नौतनवा तक आने वाली सवारी गाड़ी व सुबह 9:40 बजे नौतनवा से चलकर गोरखपुर तक जाने वाली 05470 सवारी गाड़ी और नकहा जंगल से 2:50 बजे चलकर नौतनवा तक आने वाली 05471 सवारी गाड़ी और नौतनवा से शाम 6:55 बजे चलकर नकहा जंगल तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 14 से 27 अक्तूबर तक निरस्त रहेगी।

रेलवे प्रशासन की ओर से चार पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त करने से नौतनवा गोरखपुर रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी समस्या होगी। यात्रियों को अधिक किराया देकर रोडवेज से यात्रा करना पड़ेगा। इसी क्रम में नौतनवा से चलकर दुर्ग तक जाने वाली 18206 दुर्ग एक्सप्रेस 19 अक्तूबर को निरस्त रहेगी। स्टेशन अधीक्षक जफरे आलम ने बताया डोमिनगढ़ में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण चार पैसेंजर ट्रेनों को रेल प्रशासन द्वारा निरस्त कर दिया गया है।

क्राईम मुखबिर

अपराध की तह तक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!