spot_img
Homeप्रदेशअंग्रेजो को ललकारने वाले और तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी...

अंग्रेजो को ललकारने वाले और तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा, का जोश जन जन तक पहुंचाने वाले नेता जी के जीवन – मृत्यु का हो खुलासा : पूनम सिंह

रायबरेली संवाददाता सन्दीप मिश्रा की रिपोर्ट

रायबरेली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर आज कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने शहर के धुन्नी सिंह नगर में अपने कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर पूनम सिंह ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके उन्हें विनम्र पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर विभिन्न वार्ड के सभासद, ग्राम प्रधान, प्रधान प्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों ने भी पहुंचकर नेताजी को याद किया और अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर पूनम सिंह ने कहा कि “नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेरे आदर्श हैं। मैंने बचपन से उनके बारे में पढ़ा। उनकी किताबों को पढ़कर आत्मसात किया। जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा मुझे उन्ही से मिली। उन्होंने कहा कि आज का दिन देश की जनता के लिए अहम दिन होना चाहिए। ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा देने वाले नेताजी ने देश में आजादी के संघर्ष की नींव रखी थी जिसे आने वाली पीढ़ी को बताना चाहिए कि नेता जी ने हमारे देश के लिए क्या क्या बलिदान किया।” उन्होंने कहा कि जैसे ही नहीं बल्कि विदेश तक में नेताजी को आज भी क्रांतिकारी के रूप में याद किया जाता है लेकिन “नेताजी की जिंदगी और मौत एक रहस्य बनकर रह गई है।” उनकी मौत कैसे हुई सरकार को उसका खुलासा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे पिता, मेरे भाई के लिए भी नेताजी आदर्श थे । मेरे पिता और भाई भी उनके ऊपर लिखी किताब पढ़ा करते थे। जो किताबें सरकार ने अब बैन हैं उन्ही किताबो को भी मैंने पढकर उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रयास करती हूं।

इस मौके पर सभासद साबिस्ता ब्रजेश, प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार सरावा,सभासद सुशील कुमार धनगर, हसन भाई, सभासद प्रतिनिधि, दीन दयाल निर्मल, सभासद प्रतिनिधि मो. आसिफ, राम सजीवन पाल, प्रधान अमन जायसवाल राही, संदीप पाठक, अनुराग, हंसराज, पत्रकार अरशद भाई, एडवोकेट सन्दीप मिश्रा, संतोष कुमार, वेद प्रकाश, विक्रम सिंह, सुमित सिंह, कुलदीप शर्मा, सुखदीन,  सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!