डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

उ० प्र० – हमीरपुर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की मासिक बैठक में उपस्थित (मंडल अध्यक्ष) पुष्पेंद्र सिंह जी, (जिला अध्यक्ष) कुँवर बहादुर सिंह जी, (जिला उपाध्यक्ष) अंकित कुशवाहा जी, (जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ) सुखदेवी जी, (जिला महामन्त्री) पार्वती जी। के नेत्रित्वा में नये पदाधिकारी रेशमा जी को (महामंत्री), पुष्पा जी को (संयुक्त सचिव), राहुल कुमार जी को (वरिष्ठ उपाध्याय), रेखा जी को (महामंत्री) तथा 18 कार्यकर्ताओं को मौदहा तहसील सदस्य पदो की जिम्मेदारी देते हुए संगठन को देश समाज में बढ़ते हुए भृष्टाचार, रिस्वत खोरी, महिला उत्पीड़न, महिला शोषण, बाल विवाह, नशामुक्ति, दहेज प्रथा, जैसी घाटनाओ पे अंकुश लगाना
संगठन के इसी नारे के साथ सभी को प्रसासन की मदद करते हुए कार्य करने के दिए निर्देश..
क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !