spot_img
Homeक्राइमअज्ञात वाहन ने  बाइक में मारा जोरदार टक्कर बाइक सवार की हालत...

अज्ञात वाहन ने  बाइक में मारा जोरदार टक्कर बाइक सवार की हालत नाजुक

वरिष्ठ संपादक डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के थाना श्यामदेउरवा अंतर्गत नगर पंचायत परतावल के गोरखपुर महराजगंज एन एच 730 मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को  रात्रि में  छातीराम पेट्रोल पंप से करीब 100 मीटर आगे महराजगंज की तरफ से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन  परतावल से छपिया जा रहे बाइक सवार  UP56AL5728 को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार अमन पुत्र विदेशी गौड़ निवासी बरवा जंगल थाना कसया कुशीनगर उम्र करीब 22 वर्ष  गंभीर रूप से हुए घायल  व विजय उर्फ पवन पुत्र दशरथ गौड़ निवासी कोठीभार महाराजगंज उम्र करीब 21 वर्ष को हल्की  चोट आई है घायलों को  प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी  परतावल ले जाया गया  जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार हेतु अमन पुत्र विदेशी को  बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया ।इस सन्दर्भ में चौकी प्रभारी जटाशंकर सिंह ने बताया कि  अभी तहरीर नहीं मिली  हैं तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी

क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!