spot_img
Homeप्रदेशअपनी रायबरेली बनी रमणीय रायबरेली :ईओ  स्वर्ण सिंह

अपनी रायबरेली बनी रमणीय रायबरेली :ईओ  स्वर्ण सिंह

संदीप मिश्रा की रिपोर्ट

नगर पालिका परिषद रायबरेली ने “अपनी रायबरेली रमणीय रायबरेली” अभियान के तहत शहर के प्रमुख चौराहों का सौंदर्यकरण करवाया है ।इसी अभियान के तहत अभी हाल में परिषद ने जिलाधिकारी चौराहे पर सूर्यस्तंभ स्थापित किया है जिसकी लागत लगभग 7 लाख रुपये हैं।

अधिशाषी अधिकारी स्वर्ण सिंह ने बताया कि इस पहल के अंतर्गत डीएम आवास चौराहा पर आकर्षक सूर्य स्तम्भ स्थापित किया गया है। यह स्तम्भ अयोध्या में लगे सूर्य स्तम्भ की प्रतिकृति है, जिससे प्रेरणा लेकर रायबरेली में भी इसे लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि नगर की सुंदरता बढ़ाने के लिए अन्य कई प्रमुख चौराहों का भी सौंदर्यकरण कराया गया है। इनमें गोरा बाजार चौराहा, डिग्री कॉलेज चौराहा, सिविल लाइन चौराहा, अम्बेडकर चौक और गोल चौराहा शामिल हैं।

नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी स्वर्ण सिंह ने बताया कि इन प्रयासों से शहर की छवि और भी रमणीय बनेगी तथा आमजन को स्वच्छ और सुंदर वातावरण मिलेगा।

क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!