spot_img
Homeक्राइमअमेठी में शिक्षक परिवार हत्याकांड पहुंचा एससी एसटी आयोग

अमेठी में शिक्षक परिवार हत्याकांड पहुंचा एससी एसटी आयोग

रायबरेली संवाददाता संदीप मिश्रा की रिपोर्ट

रायबरेली।  अमेठी में हुए चौहरे हत्याकांड मामले में केंद्रीय एससी एसटी आयोग के सदस्य लवकुश कुमार आज रायबरेली पहुंचे हैं। यहाँ लवकुश कुमार ने पहले पीडब्लूडी गेस्ट हाऊज़ में अधिकारियों संग बैठक कर हत्याकांड के बारे में जानकारी ली। बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, एसपी डॉक्टर यशवीर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद आयोग सदस्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दुःखद घटना है जिस पर पुलिस ने त्वरित एक्शन लिया और आरोपी की गिरफ़्तारी हुई है। इस दौरान यह पूछे जाने पर कि हत्याकाण्ड के पीछे किसी की लापरवाही रही है तो उन्होंने कहा कि किसी स्तर पर लापरवाही नहीं रही है। हालांकि जब उनसे यह पूछा गया कि मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि उनके जीजा का परिवार चन्दन से परेशान था जिसे लेकर रायबरेली से लेकर अमेठी के थानों तक का चक्कर लगाया लेकिन प्रभावी कार्रवाई न होने से एक परिवार उजड़ गया। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी मैं परिवार से मिलने जा रहा हूं। यदि ऐसी कोई बात सामने आती है तो रिपोर्ट की जाएगी।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!