spot_img
Homeप्रदेशअमेठी हत्याकांड में भाई का नया मोड़,पुलिस पर उठे सवाल

अमेठी हत्याकांड में भाई का नया मोड़,पुलिस पर उठे सवाल

लोकेशन रायबरेली

रिपोर्ट सन्दीप मिश्रा

अमेठी हत्याकाण्ड मामले में मृतका पूनम भारती के भाई भानू ने पुलिस खुलासे पर सवाल उठाये है। उसने कहा मेरी बहन का चंदन से प्रेम सम्बन्ध नहीं था। उसने राह चलते फोटो खींच कर उससे फोटो बनाया था। पड़ोसी होने के नाते जान पहचान हुई तो बहन को परेशान करने लगा था। बहन का मोबाइल ज़बरदस्ती छीन कर नम्बर फीड कर करने लगा था फोन। पूरे परिवार को करने लगा था परेशान। भाई भानू ने दावा किया कि रायबरेली पुलिस ने अगर समय पर कार्रवाई की होती तो तो बच जाती सब की जान। भानू का पुलिस पर आरोप, कहा गदागंज, इंदिरा नगर चौकी, अमेठी के शिवरतनगंज थाने समेत रायबरेली के नगर कोतवाली तक लगाए चक्कर।  रायबरेली नगर कोतवाली में थानेदार को बताया कि मेरे जीजा भी पुलिस में रहे हैं तब लिखा गया मुकदमा।  भानू का आरोप जान से मारने की धमकी के बावजूद हलकी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 151 की कार्रवाई कर छोड़ा गया चन्दन को

बाइट भानू ,
मृतका का भाई

बाइट स्वामी प्रसाद मौर्य
पूर्व कैबिनेट मंत्री

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!