spot_img
Homeक्राइमअसलहे के बल पर  ज्वेलरी की दुकान से दिनदहाड़े  हुई डकैती, जाँच...

असलहे के बल पर  ज्वेलरी की दुकान से दिनदहाड़े  हुई डकैती, जाँच में जुटी पुलिस

वरिष्ठ संपादक डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

असलहे के बल पर स्वर्ण व्यवसायी के दुकान मे दीनदहाड़े लूट.

दुकानदार और बदमाशों के बीच नोक झोक में पिस्टल और मैगजीन छोड़कर भागे लुटेरे.

भिटौली, महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के भिटौली उपनगर के धर्मपुर चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ोदा के बगल में एक स्वर्ण व्यवसायी के दुकान में आज तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर बड़े पैमाने पर आभूषण लूट कर फरार हो गए सूचना के अनुसार धर्मपुर चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बगल में स्थानीय थाना क्षेत्र के ही  रुदलापुर निवासी रतनलाल का बेटा अभिषेक प्रतिदिन की भांति आज  भी अपने नियमित समय पर दुकान खोल कर बैठा था की लगभग 1:00 बजे तीन नवयुवक एक अपाची गाड़ी से आए और दुकान में बैठे अभिषेक से सोने की चेन दिखाने के लिए कहे जब अभिषेक चेन दिखाने  लगा तब बदमाश युवकों ने थोड़ा और भारी चेन दिखाने के लिए कहा बदमाशों के इस तरह वार्तालाप से युवक को कुछ संदेह हुआ और उसने अपना सामान समेटकर अलमारी में रखने लगा की तभी उसमें से एक युवक पिस्टल निकाल कर अभिषेक पर तान दिया और अलमारी में रखा हुआ 2 किलो चांदी के आभूषण कुछ पीली धातु की सामग्री व कुछ अन्य आभूषण लूट कर भाग गए घटना के समय में जैसे ही बदमाशों ने पिस्टल निकाली दुकानदार अभिषेक बदमाशों से उलझ गया और उन लोगों से  लोक झोंक होने लगी छीनातनी में बदमाशों का  मैगजीन घटनास्थल पर ही गिर गया जैसे ही घटना की जानकारी अगल-बगल के दुकानदारों को हुई तो बाहर निकाल कर आए तो बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए पिस्टल  हवा में लहराते हुए भाग गए भागते समय उनके हाथ से पिस्टल  छूट गया  जिसको पुलिस ने घटनास्थल से बरामद कर लिया है घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची भिटौली पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल में जुट गई   अगल-बगल के दुकानदारों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकालने में जुट गई घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार एवं सीओ सदर आभा सिंह मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी करने में जुट गए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी से लूट हुई है तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी  और शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!