वरिष्ठ संपादक डॉ योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एपीएम एकेडमी (10+2) पिपरालाला में बसंत पंचमी के पावन अवसर छात्र -छात्राओं ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए मां वीणापाणि से जीवन को ज्ञान से आलोकित करने की कामना की एवं गुरुजन से आशीर्वाद प्राप्त किया।
विद्यालय परिवार के लिए यह अवसर विशेष महत्व का इसलिए भी है। क्योंकि विद्यालय को इस सत्र से विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग से इन्टरमीडिएट तक की कक्षाओं के संचालन हेतु सीबीएसई की सम्बद्धता प्राप्त हुई है।
हर्ष एवं पुण्य काल के इस सुअवसर पर सभी छात्र -छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों ने विद्यालय के निदेशक रूपेश कुमार श्रीवास्तव के सानिध्य में हवनकुंड में समिधा की आहुति अर्पित करते हुए शिक्षित, समृद्ध एवं सशक्त राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया।
विद्यालय परिवार की प्रसन्नता की इस घड़ी में निदेशक रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने निर्धन एवं असहाय लोगों में विद्यालय के छात्र -छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के कर-कमलों से कंबल वितरण सम्पन्न कराया। विद्यालय परिवार द्वारा सेवा प्रकल्प के रूप में ऐसे आयोजनों की पुनरावृत्ति होती रहती है। जिसका एक मात्र उद्देश्य जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करना है। इस सुअवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अविनाश श्रीवास्तव, प्रशासक आनन्द सिंह, परमहंस, शैलेश सिंह, आकाश गुप्ता, आशा गुप्ता, इन्दु सिंह, स्मिता यादव, अन्नपूर्णा, तमन्ना बानो, शबनम बानो, नेहा यादव एवं सरिता यादव मौजूद रहे।
क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !