spot_img
Homeप्रदेशओबीसी पार्टी दिल्ली विधानसभा के सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

ओबीसी पार्टी दिल्ली विधानसभा के सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

संवाददाता अंगद कुमार प्रजापति



गोरखपुर । गांधी जयंती के अवसर पर ओबीसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी ने महात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात घोषणा क्या की आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओबीसी पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
श्री यदुवंशी ने कहा कि आज तक किसी भी पार्टी ने दिल्ली में ओबीसी समाज के हक अधिकार का एजेंडा अपने घोषणा पत्र में नहीं रखा और ना ही दिल्ली में जाति जनगणना और आबादी के अनुसार भागीदारी का बात किया। दिल्ली में लगभग 60% ओबीसी समाज के लोग हैं परंतु हमेशा से इनको झुनझुना थमाया गया। उत्तर प्रदेश, बिहार और देश के तमाम भागों से 1993 के बाद जाकर बसने वाले पिछड़े समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र नहीं जारी किया जाता जो कहीं ना कहीं उनके साथ भेदभाव होता है। ओबीसी पार्टी पिछड़े समाज के हक अधिकार, जाति जनगणना और आबादी के अनुसार भागीदारी को प्रमुख एजेंडा बनाने के साथ ही दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण, पेयजल की समस्या, ड्रेनेज सिस्टम की समस्या, ट्रैफिक की समस्या, गरीबों को आवास की समस्या तथा तमाम ऐसी समस्याएं हैं जिनको जल्द ही अपने घोषणा पत्र में ओबीसी पार्टी घोषित करेगी जिनको मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ेगी। ओबीसी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव में पार्टी पूरी मुस्तादी के साथ चुनाव लड़ेगी तथा पिछड़े वर्ग एवं दलित समुदाय के लोगों को समस्त 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
कार्यक्रम में चंदन पटेल, सूरज जायसवाल, सुभाष चंद्र जायसवाल, रवि प्रकाश जायसवाल, विकास गुप्ता, अजीत शर्मा, सर्वेश गुप्ता, सुनील जयसवाल, शंभू शरण शर्मा, राजन गुप्ता, सागर जायसवाल, लाल चन्द जयसवाल, सत्य प्रकाश वर्मा, अभिषेक कनौजिया आदि ने संबोधित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!