spot_img
Homeप्रदेशओबीसी पार्टी ने आरक्षण दिवस पर मांग की जाति जनगणना और क्रीमी...

ओबीसी पार्टी ने आरक्षण दिवस पर मांग की जाति जनगणना और क्रीमी लेयर खत्म करने की

गोरखपुर संवाददाता अंगद प्रजापति की रिपोर्ट

गोरखपुर।ओबीसी पार्टी कार्यालय पर आज ओबीसी आरक्षण दिवस मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ओबीसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी ने कहा कि आज ही के दिन 7 अगस्त 1990 को केंद्र सरकार की नौकरियों में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण की घोषणा की गई थी।यह दिन पिछड़े समाज के लिए ऐतिहासिक है।
श्री यदुवंशी ने इस अवसर पर मांग किया कि जाति जनगणना कराई जाए, आबादी के अनुसार भागीदारी दी जाए तथा आरक्षण में असंवैधानिक क्रीमी लेयर को खत्म किया जाए।अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर और वर्गीकरण से ओबीसी पार्टी सहमत नहीं है।कार्यक्रम का संचालन करते हुए ओबीसी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि पिछड़े वर्ग को अब जातियों में बटने की जरूरत नहीं है। ओबीसी समाज को एक होकर ओबीसी पार्टी के नेतृत्व में मजबूती से अपनी आवाज बुलंद करते हुए 2027 में उत्तर प्रदेश में सत्ता में भागीदारी लेना है और अपने हक अधिकार के लिए कानून बनाना है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ संजय जयसवाल, विकास कुमार गुप्ता, सूरज कुमार जायसवाल, अजीत शर्मा, रवि प्रकाश जायसवाल, सुभाष चंद्र जायसवाल, सुनील जायसवाल, विशाल गुप्ता, चंदन पटेल, सागर जायसवाल, सर्वेश गुप्ता, ओमप्रकाश शर्मा, राजकुमार साहनी ,जनेश्वर पाल, तिरुपति जायसवाल, सत्यवीर सोनकर, विजय जायसवाल, इंद्रभान शर्मा, राजेश कुमार यादव, रविंद्र यादव, हर्ष शर्मा, मुन्ना पासवान, कृष्ण शर्मा, इंद्रजीत यादव, विनय वर्मा, रामानंद मौर्य, विश्वकर्मा निषाद, देवेंद्र निषाद, विनय राजभर, राजीव प्रजापति, विजेंद्र चौरसिया, रविंद्र विश्वकर्मा, रामकुमार पासवान, सुरेश पासवान, एडवोकेट राघवेंद्र साहू आदि उपस्थित थे।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक!

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!