रायबरेली संवाददाता संदीप मिश्रा की रिपोर्ट
रायबरेली। बछरावां अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी का भव्य समारोह आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल द्वारा शपथ दिलाई गई, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश युवा अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा ने नई कार्यकारिणी का परिचय कराते हुए कहा कि प्रदेश युवा उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में बछरावां की इकाई लगातार व्यापारी हित में कार्य कर रही है जिसकी वजह से बछरावां का समस्त व्यापारी मंडल की सदस्य ग्रहण लगातार करता जा रहा है, शपथ ग्रहण के भव्य समारोह में आए हुए, राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश युवा महामंत्री आकाश गौतम, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश छबलानी, महामंत्री अनुज गौतम, लखनऊ महानगर के अध्यक्ष अश्वन वर्मा, लखनऊ के युवा अध्यक्ष ललित कश्यपमहामंत्री शुभम मौर्य, सोशल मीडिया प्रभारी संजय निधि अग्रवाल, जिला संरक्षक संदीप जैन ,जिला महामंत्री प्रभाकर गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता, जिला युवा अध्यक्ष पंकज प्रजापति, नगर अध्यक्ष के के गुप्ता, जिला मंत्री शिखर श्रीवास्तव ,नगर युवा अध्यक्ष दिलदार राइनी,विक्की सिंह, मुकेश अग्रवाल, का स्वागत बछरावां इकाई द्वारा किया गया, बछरावां इकाई अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बछरावां इकाई में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पंकज सिंह, उपाध्यक्ष पद पर भूपेश कुशवाहा, दीपक वर्मा, अतुल तिवारी, मोहम्मद जुबेर, वरिष्ठ महामंत्री अमित पटेल, महामंत्री अंजनी कुमार एडवोकेट, कोषाध्यक्ष सतीश सोनकर, संगठन मंत्री संगठन मंत्री रोहित वैश्य, राजीव रतन सिंह, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल में अध्यक्ष अखिलेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश सोनी, उपाध्यक्ष अमरीश सोनी अंकित सिंह, अशोक कुमार,स्वर्ण गुप्ता, महामंत्री अनूप वर्मा, संदीप मौर्य, कोषाध्यक्ष मनोज पांडे, संगठन मंत्री आदित्य पटेल, राहुल वर्मा, मीडिया प्रभारी राजकुमार चौधरी, मंत्री राजकुमार कुशवाहा, सोनू कश्यप, दिव्यांश पटेल, मोहम्मद इबरान को शपथ दिलाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने शपथ करने वाले पदाधिकारी को व्यापारी हित में तीन संकल्प भी कराई, राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल जी ने कहा कि पूरे प्रदेश में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल व्यापारी हितों में लगातार कर रहा है जिसकी वजह से 29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस घोषित किया गया जिससे व्यापारियों का मान सम्मान मिला, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार जी के द्वारा व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को प्रभावी बनाए जाने का आदेश प्रत्येक जनपदों को दिया गया जिसमें प्रत्येक मां व्यापारियों के साथ बैठक करके उनके समस्याओं का समाधान किए जाने एवं व्यापारियों का परिचय पत्र देखने के पश्चात पुलिस द्वारा परेशान न किए जाने, बिना विवेचना के व्यापारियों के ऊपर एफआईआर दर्ज न किए जाने का आदेश दिया गया, मंडल द्वारा आगे व्यापारी पेंशन, व्यापारी स्वास्थ्यकार्ड, जीएसटी की खामियों को दूर करने, व्यापारी आयोग बनाए जाने, राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किए जाने की मांग केंद्र सरकार से करेगा, इस मौके पर सौरमंडल शुक्ला को मुख्य संरक्षक का दायित्व देते हुए समस्त संरक्षकों का सम्मान भी किया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन सत्य कुमार वर्मा द्वारा किया गया।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक!