spot_img
Homeक्राइमकच्ची शराब के अड्डे पर आबकारी विभाग द्वारा दी गई दबिश

कच्ची शराब के अड्डे पर आबकारी विभाग द्वारा दी गई दबिश

उप संपादक अवधेश पाण्डेय की रिपोर्ट

दबिश के दौरान 45 लीटर कच्ची शराब बरामद,01 अभियोग पंजीकृत          

गोरखपुर – अवैध शराब के निर्माण व बिक्री तथा भंडारण के विरुद्ध चलाये जा रहे  विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत उप आबकारी आयुक्त गोरखपुर प्रभार, के आदेश के अनुपालन मे  आज  दिनाक 09.05.2025 को  ज़िला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के निर्देश के क्रम में आबकारी निरीक्षक सेक्टर -2  श्याम कुमार गुप्ता  और आबकारी निरीक्षक बांसगांव की टीम द्वारा  थाना राजघाट के ग्राम चकरा अव्वल में दबिश दी गई तथा दबिश में कुल  45 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए सुसंगत धाराओ में 01अभियोग पंजीकृत किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!