spot_img
Homeप्रदेशकाकोरी कांड के महानायकों के बलिदान को याद कर निकाली तिरंगा यात्रा

काकोरी कांड के महानायकों के बलिदान को याद कर निकाली तिरंगा यात्रा

रायबरेली संवाददाता संदीप मिश्रा की रिपोर्ट

रायबरेली। काकोरी कांड के महानायक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस को याद करते हुए जिले के अलग अलग स्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जा रहा है। इसी क्रम में शहर के जीआईसी रोड से आज सैंकड़ों स्कूली छात्र छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकालकर देश भक्ति के नारे लगाए।इस दौरान स्कूली छात्रों के साथ बीएसए व जिले के आला अधिकारी व स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं भी साथ रहीं। उनकी सुरक्षा और यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।
काकोरी कांड के बलिदानियों का बलिदान दिवस मनाया जा रहा है। आज प्रशासन स्काउट गाइड व अन्य स्कूल की तरफ से सैंकड़ों छात्र छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली।

सैंकड़ों छात्र छात्राओं ने तिरंगा यात्रा में लिया भाग
जिसमें स्काउट गाइड रायबरेली,राजकीय इंटर कालेज, आचार्य द्विवेदी, कंपोजिट विद्यालय किला बाजार,माध्यमिक विद्यालय चक अहमद पुर नजूल सहित दर्जनों स्कूल के सैंकड़ों छात्र छात्राओं ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया। स्काउट गाइड रायबरेली से शुरू होकर तिरंगा यात्रा को आंबेडकर चौक तक निकाला गया। जिसमें स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं। सुरक्षा और यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक!

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!