spot_img
Homeप्रदेशकाकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी पर शहीदों को सम्मान और पौधारोपण के...

काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी पर शहीदों को सम्मान और पौधारोपण के साथ विशेष समारोह

गोरखपुर संवाददाता अंगद प्रजापति की रिपोर्ट

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी क्रांतिकारीयो ने अंग्रेजी हुकूमत पर बड़ी चोट किए: गिरीश चंद्र यादव

काकोरी ट्रेन एक्शन के बाद अंग्रेजों के छूटने लगे थे पसीने: सुनील पासवान

  गोरखपुर।चौरी चौरा में काकोरी ट्रेन एक्शन वर्ष शताब्दी समारोह का शुभारंभ गिरीश चंद्र यादव और सुनील पासवान ने किया। सर्व प्रथम वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर तिरंगा फहराए व पौधा रोपण करके शहीद स्मृति से यात्रा निकालकर एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों के परिजनों को सम्मानित किए। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ग्रामीण विकास व बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद कमलेश पासवान के ओसडी सुनील पासवान ने कहा कि 9 अगस्त 1925 को रात 2 बजकर 42 मिनट पर कुछ क्रांतिकारियों ने मिलकर काकोरी में एक ट्रेन में एक्शन ले ली, जिसे हम काकोरी कांड के नाम से जानते हैं। क्रांतिकारियों ने फैसला किया था कि वो इस ट्रेन से आने वाले अंग्रेजों के खजाने को लूट लेगें। इस कांड के प्रमुख शहीद राम प्रसाद बिस्मिल को ही बताया जाता है और कहे कि काकोरी रेल एक्शन में  धारा 120बी, 123A और धारा 396 के तहत भारत के सपूत पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खान के साथ क्रान्तिकारी राजेंद्र लाहिड़ी को भी मौत की सजा सुनाई गई। गिरीश चंद्र यादव राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने कहा कि 9 अगस्त 1925 की रात चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेंद्र लाहिड़ी और रौशन सिंह समेत तमाम क्रांतिकारियों ने अंग्रेज़ी हुकूमत पर बड़ी चोट की। इन लोगों ने लखनऊ से कुछ दूरी पर काकोरी और आलमनगर के बीच ट्रेन में ले जाए जा रहे सरकारी खजाने को लूट लिया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रामदयागर निषाद, सरदारनगर प्रमुख प्रतिनिधि हरेन्द्र यादव ,चैयरमैन सन्नी जायसवाल, पूर्व चैयरमैन जे०पी० गुप्ता,भाजपा मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र जायसवाल, सभासद अजय पासवान, सभासद पौरुष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना, जिला विकास अधिकारी राजमणी वर्मा,जिला युवा कल्याण अधिकारी संजय सिंह,उप निदेशक यशवंत सिंह राठौर,प्रभागीय वन अधिकारी विकास यादव, उप जिलाधिकारी प्रशांत वर्मा सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन उपस्थित रहे।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक!

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!