spot_img
Homeप्रदेशकौन है शक्ति नगर के आदित्य धीमान और लखनऊ की साधना,जिनके प्रेम...

कौन है शक्ति नगर के आदित्य धीमान और लखनऊ की साधना,जिनके प्रेम के कारण भटक रही है एक युवती

रायबरेली संवाददाता संदीप मिश्रा की रिपोर्ट

रायबरेली। प्यार मोहब्बत इश्क में लोग किस तरह धोखा देते हैं इसका जीता जागता उदाहरण मिल एरिया थाना क्षेत्र शक्ति नगर में देखने को मिला जहां की रहने वाली एक युवती का जब उसके पति से तलाक हो गया तो उसे सहारा देने के नाम पर आदित्य धीमान उर्फ अंशु पुत्र राम लखन निवासी शक्ति नगर थाना मिल एरिया उसके साथ  2 साल तक यौन शोषण करता रहा ।

युवती के अनुसार उसके पति से तलाक में भी आदित्य की कूटनीति और उसको पाने की चाल थी । तलाक के बाद आदित्य का शादी का आश्वासन युवती भी उसे अपना पति मान ली थी। लेकिन इन दो सालों में जब भी युवती ने आदित्य धीमान से शादी की बात की तो वह हर बार टाल मटोल करता रहा और बताते है की युवती से पीछा छुड़ाकर आदित्य धीमान गैर जनपद में जाकर रहने लगा और वही कोई शिक्षा ग्रहण कर रहा है।

युवती के अनुसार इस दौरान आदित्य अपने चलन से मजबूर होकर एक लखनऊ में मेडिकल की शिक्षा ग्रहण कर रही साधना सिंह उर्फ रानी से हो गया। फिर क्या था इधर साधना का प्यार और अपना आगे का कैरियर देखते हुए आदित्य धीमान ने युवती को दर किनार कर दिया।

कहा जाता है की अब साधना और आदित्य के बीच प्रेम परवान चढ़ रहा है वही दो बार दवाओ के माध्यम से गर्भपात का दंश झेल रही युवती थाने में मुकदमा लिखा कर न्याय के लिए भटक रही है। देखते है कब मिलेगा उसे न्याय।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक!

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!