spot_img
Homeप्रदेशखिचडी पर्व पर आस्था का उमडा श्रध्दालुओ का बहुत बडा जन सैलाब

खिचडी पर्व पर आस्था का उमडा श्रध्दालुओ का बहुत बडा जन सैलाब

संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

खिचड़ चढाने को लेकर महिलाओ और पुरुषो की लगी लम्बी कतारे।

प्रशासन के साथ मेले की कमान संभालेंते हुए नजर आए एन सीसी कैडेट्स और स्वयंसेवक।

चौक बाजार महराजगंज खिचड़ी मेला बहुत सुंदर और बडे हर्षोल्लास से मनाया गई हे। और पहली खिचडी चढाने पहुचे चौक छावनी के मंहथ योगी लक्ष्मण नाथ महराज उसके बाद श्रद्धालुओं के खिचड़ी चढ़ाने से लेकर मेला घूमने का आयोजन विशेष रूप से बनी हुई नजर आई। जिला प्रशासन के साथ-साथ शिक्षण संस्थाओं के प्रभारी एवं प्रधानाचार्य द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। चौक छावनी के व्यवस्थापक योगी लक्ष्मण नाथ जी ने बताया कि आज धनु राशि से मकर राशि में सूर्य प्रवेश कर रहा है जो की बहुत ही उत्तम मुहूर्त है और खिचड़ी चढ़ाने का शुभ मुहूर्त है। श्रद्धालुओं के खिचड़ी चढ़ाने हेतु मंदिर में विशेष एवं उत्तम व्यवस्था की गई है। जिसमें प्रशासन के साथ-साथ तीनों संस्थानों के कैडेट्स राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा स्काउट गाइड के विद्यार्थी रहेंगे।

शिक्षण संस्थाओं के प्रभारी डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को दर्शन करने तथा मेला भ्रमण करने में कोई परेशानी नहीं नजर आई हे  इसलिए सभी के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। खिचड़ी चढ़ाने से लेकर  मेला भ्रमण करने हेतु बहुत ही सुंदर व्यवस्था रहेगी। तीनों संस्थानों के संस्था अध्यक्ष डॉ रामपाल यादव, डॉ. हरिन्द्र यादव एवं सपना सिंह ने बताया कि मेला में श्रद्धालुओं की सेवा करने हेतु छात्र-छात्राओं की सूची तैयार कर ली गई है जो प्रातः काल से सायं काल तक अपनी सेवा देंगे।

मौके पर तैनात पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने जनपद के समस्त क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को मेला परिसर स्थित निर्देशित किए गए  जिससे सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रहे।  और मंदिर प्रांगण पर जनपद महराजगंज के समस्त विभागीय  कर्मचारीगणो की  नियुक्त किए गए नजर आए हे।  मेला प्रभारी उपजिलाधिकारी सदर रमेश कुमार यादव ने नगर पचायत के असहाय  दिव्यांग जन को ठंड को देखते हुए कम्बल का वितरण किए और समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नगर पंचायत चौक अधिशासी अभियंता ओमप्रकाश यादव  और नगर पंचायत के समस्त सभासद गण और राजस्व विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित हुए दिखाई  दिए ।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!