spot_img
Homeक्राइमगोरखपुर: आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्तों के गिरफ्तारी पर पुलिस...

गोरखपुर: आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्तों के गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने किया पुरस्कार घोषित

क्राइम मुखबिर से ब्यूरो चीफ गोरखपुर की रिपोर्ट

गोरखपुर के विभिन्न थानों में दर्ज हुए मुकदमों में वांछित चल रहे अभियुक्तों के गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने पुरस्कार घोषित किया है जिसका विवरण निम्नवत है

1. थाना कैंण्ट पर पंजीकृत मु0अ0सं0-220/2024 धारा-2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे अपराधी शनि उर्फ पकवा उर्फ अर्जुन पुत्र अनिल निवासी मिलिनियम सिटी करीम नगर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।

2. थाना कैंण्ट पर पंजीकृत मु0अ0सं0-220/2024 धारा-2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे अपराधी महावीर कुमार पटेल पुत्र स्व0 शिव नरायण पटेल निवासी भरटोला वार्ड नं0 6 रुद्रपुर जनपद देवरिया की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।

3. थाना कैंण्ट पर पंजीकृत मु0अ0सं0-220/2024 धारा-2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे अपराधी करन डोम उर्फ करन हरिजन पुत्र जितेन्द्र डोम निवासी मूल पता लालडिग्गी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर अन्य पता पादरी बाजार थाना शाहपुर अन्य पता डोमखाना मरक्की गेट निकट मछर मण्डी थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।

4. थाना चिलुआताल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-247/2024 धारा-3(1),2(b)i,2(b)(xi) यूपी गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे अपराधी राकेश कुमार सिन्हा पुत्र प्रमोद कुमार सिन्हा निवासी म0नं0 99 वार्ड नं0 22 बलुआताल मोताहारी पूर्वी चम्पारण बिहार की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।

5. थाना हरपुर बुदहट पर पंजीकृत मु0अ0सं0-97/2024 धारा-2ख(i)(iv)(xi)(xvii)(xxv) व 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे अपराधी मिट्ठू उर्फ साजिद पुत्र निजामुद्दीन उर्फ भरतुल निवासी नथ्थूपुर कसाई मोहल्ला थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़  की गिरफ्तारी हेतु  10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।

6. थाना बांसगांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0-141/2023 धारा-60/62 आबकारी अधिनियम, 260,419,420,467,468,471 भादवि व 63/65 कापीराईट अधिनियम में फरार चल रहे अपराधी सुरेन्द्र कुमार पुत्र राजकुमार यादव निवासी ग्राम बहीडाड़ी थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक!

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!