spot_img
Homeप्रदेशगोला बाजार में परिवहन विभाग द्वारा बस चालकों की खुली सीधी भर्ती

गोला बाजार में परिवहन विभाग द्वारा बस चालकों की खुली सीधी भर्ती

उप संपादक अवधेश पाण्डेय की रिपोर्ट

गोरखपुर। उपनगर गोला बाजार में माघ माह मेले के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने संविदा बस चालकों की सीधी भर्ती कैम्प लगा कर किया जा रहा है।18.11.2024 को चन्द्र चौराहा गोला बाजार गोरखपुर में राप्तीनगर डिपो द्वारा एक विशेष संविदा भर्ती कैम्प का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से 02.00 बजे तक किया जायेगा। इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए राप्ती नगर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिभागी का  पहले टेस्ट देना होगा। जिसमे पहला टेस्ट कैम्प स्थल पर ही लिया जायेगा । प्रथम टेस्ट में पास हुए चालक अभ्यर्थियों का दूसरा टेस्ट किसी प्रशिक्षण संस्थान में कराया जायेगा। द्वितीय टेस्ट में पास अभ्यर्थियों को उ.प्र. परि. निगम राप्तीनगर डिपो में चालक पद पर आवबद्ध किया जायेगा।
चालक पद पर आवेदन हेतु अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता न्यूनतम आठवीं पास होनी चाहिए तथा ऊचाई कम से कम 5 फुट 3 इंच व आयु न्यूनतम 23 वर्ष 6 माह होना आवश्यक है। कम से कम दो वर्ष पूर्व का भारी वाहन चलाने की हैवी लाइसेंस होना चाहिए।
चालकों को प्रति किमी के हिसाब से रु.1.89 की दर से पारिश्रमिक देय होगा। महीने में न्यूनतम 22 दिवस ड्यूटी करने पर रु. 3000 का प्रोत्साहन देय होगा। इसके अतिरिक्त दुर्घटना-बीमा, ई.पी.एफ. की सदस्यता का लाभ, पारिवारिक सदस्यों के लिए फ्री फैमिली पास, निगम बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा, तथा दैनिक आय आधारित प्रोत्साहन लाभ भी देय होगा। अधिक जानकारी के लिए 8726005164, 8299534617,9451805544 दिए गए नंबर पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!