spot_img
Homeप्रदेशगोविवि के उर्दू विभाग में मिशन शक्ति व्याख्यान आयोजित हुई

गोविवि के उर्दू विभाग में मिशन शक्ति व्याख्यान आयोजित हुई

विशेष संवाददाता अर्चना पाण्डेय की रिपोर्ट

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग में 12 नवंबर को मिशन शक्ति के अंतर्गत “महिला एवं भारतीय परंपरा” के विषय पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता अधिष्ठाता, कला संकाय प्रो राजवंत राव ने की। इस आयोजन की मुख्य वक्ता उर्दू विभाग, गणपत सहाय पी जी कॉलेज, सुल्तानपुर की विभागाध्यक्ष प्रो. ज़ेबा महमूद और मुख्य अतिथि जाने माने रंगकर्मी और स्वतंत्र पत्रकार एहतेशाम सिद्दीकी रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर अंग्रेज़ी विभाग की प्रो सुनीता मुर्मू और प्रो शिखा सिंह उपस्थित रहीं। विभाग के अध्यक्ष प्रो. एम आर रहमान ने गुलदस्ते और अंगवस्त्र से अतिथियों का स्वागत किया।

प्रो राजवंत राव ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि शक्ति मिशन का कार्यक्रम महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए अत्यंत आवश्यक और महत्वपूर्ण है। महिलाओं के सर्वांगीण विकास के बगैर कोई भी समाज विकसित होने का दावा नहीं कर सकता।

आयोजन की मुख्य वक्ता प्रो. ज़ेबा महमूद ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा में महिलाओं को खास स्थान हासिल है। खुशी की बात है कि आज महिलाएं समाज के हर मैदान में आगे बढ़ रही हैं। हम सभी को मिलकर सरकार के इस प्रयास को आगे बढ़ाना चाहिए।

मुख्य अतिथि एहतेशाम सिद्दीकी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार का मिशन शक्ति प्रोग्राम प्रशंसनीय और अनुकरणीय है। ऐसे आयोजन से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।

मिशन शक्ति के इस कार्यक्रम में अंग्रेज़ी विभाग की प्रो सुनीता मुर्मू और प्रो शिखा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन विभाग के सहायक आचार्य डॉ साजिद हुसैन अंसारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ महबूब हसन ने दिया। शहर के जाने माने साहित्यकार डॉ मुहम्मद अशरफ भी कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। इस आयोजन में विभाग के शोधार्थी और स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र एवं छात्राओं की बड़ी संख्या उपस्थित रही।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!