संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट
चिउटहा/ बगही:- सिसवा ब्लॉक के ग्राम सभा बगही में रोड के दोनो तरफ से नरकटों का अतिक्रमण चरम सीमा पर है। और बाकी जो कमी है उसमे कूड़ा डाल कर किया जा रहा है। क्योंकि गांव में न तो कही कूड़ा का डस्टबिन है और ना ही कूड़ा डालने के लिए कही जगह बना है जिसमे गांव के लोग कूड़ा डाल सके।
इस गांव के दोनो तरफ नरकट के पेड़ इतने बड़े बड़े हो गए की लोगो को रात हो या दिन इन रास्तों से निकलने से आम जनमानस डरते है। क्योंकि आदमी उसमे चला जाए तो उसी में खो जायेगा, उसके चलते नरकट के बगल में जिनका भी घर है उनको मच्छरों और कीड़े मकोड़ों का सामना करना पड़ता है। लेकीन इस गांव के लोगो को इसी में जीने के लिए मजबूर किया जा रहा है क्योंकि इस पर कोई ध्यान देने वाला नही है और उत्तर प्रदेश सरकार हर गांव और हर शहर को साफ सफाई पर ध्यान देने के लिए सख्त निर्देश जारी किया है। लेकिन इस गांव को देखने के लिए जो भी प्रशासन है सायद उन लोगो को पता ही नहीं है। की साफ सफाई किसे कहते है। इस ग्राम सभा में सिर्फ सफाई कर्मचारी को धमकाया जाता है क्योंकि गांव में यही एक पद है। जिसको डराया धमकाया जा सकता है क्योंकि इनको हमेशा डर रहता है नौकरी का।
नरकट सड़क के दोनो तरफ फैलने से इस रास्ते से लोग गाड़ी से भी जाने में कतराते है और सिसवा ब्लॉक के अधिकारी को लगता है साप सूंघ गया है क्योंकि ये लोग सरकार के पैसों पर ऐस करना जानते है काम करना नही जानते है क्योंकि इनको सरकार काम करने का पैसा नहीं देती सिर्फ आराम करने का पैसा दिया जाता है फिर ये किसी ग्राम सभा में क्यों जाए देखने के लिए की उस ग्राम सभा का प्रधान क्या कर रहा है और क्या नहीं कर रहा है इनको कोई मतलब नहीं है जनता को सिर्फ बेवकूफ बनाया जा रहा है क्योंकि इनको पता है कोई भी ग्राम सभा किसी भी हालात में हो अपना पैसा तो आ ही रहा है। ग्राम प्रधान से काम के एवज में मोटा कमीशन भी तो आ रहा है। फिर किस बात की दिक्कत है।