spot_img
Homeप्रदेशचैयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया की अनूठी पहल मैदाने कर्बला की करायी साफ...

चैयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया की अनूठी पहल मैदाने कर्बला की करायी साफ सफाई एवम  शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण तरीके से  मोहर्रम का त्यौहार मनाने की की अपील

डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

परतावल चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई मैदाने कर्बला की साफ़ सफ़ाई।


महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 01 अम्बेडकर नगर बभनौली स्थित कर्बला में साफ सफाई कार्य कराया गया। मैदाने कर्बला एवं रास्ते की सफाई कार्य नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा कराया गया, जिसका निरीक्षण चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

नगर पंचायत परतावल के समस्त सम्मानित जनता जनार्दन से सादर अपील किया कि नगर क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रों में मोहर्रम का पर्व श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया जाएगा। ताजियेदारों से निवेदन है कि जुलूस परंपरागत मार्गों से ही निकला जाए। क्योंकि प्रशासनिक सतर्कता के तहत पुलिस बल की तैनाती रहेगी। पीस कमेटी के सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार सकुशल सम्पन्न होगा। नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई, पानी की व्यवस्था और प्रकाश की समुचित व्यवस्था कीया जाएगा।

इस दौरान मौजूद रहे मेला आयोजन टीम के शाहआलम अंसारी, मुस्ताक अंसारी, मैनुद्दीन अंसारी, जावेद अली हाशमी, जैद इद्रीशी, अब्दुल खलील एवं देवराज सिंह, सतीश बाबा, कन्हैया साहनी धीरज पासवान, आनन्द गुप्ता, विनय सिंह, बृजेश गौतम, वशिष्ठ सिंह, दीपक रावत समेत कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!