spot_img
Homeप्रदेशजनपद स्तरीय स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता का सफल आयोजन दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज द्वारा...

जनपद स्तरीय स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता का सफल आयोजन दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज द्वारा किया गया

महराजगंज संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

जनपद स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता बालिका वर्ग के प्रथम स्थान प्राप्त को मेडल देते विद्यालय के प्रधानाचार्य व नोडल शिक्षक
प्रथम स्थान प्राप्त बालिका वर्ग


कला किसी की मोहताज नहीं- डॉ० हरिद्र यादव


बालक वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय तथा बालिका वर्ग में दिग्विजयनाथ बालिका इंटर कॉलेज प्रथम

महराजगंज:- उत्तर प्रदेश समग्र शिक्षा अभियान तथा जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा के निर्देश के अनुपालन के क्रम में जनपद स्तरीय स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता का आयोजन दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जनपद के 6 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय  पैरामाउंट एकेडमी पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज की बालक टीम दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज की बालक और बालिका टीम तथा दिग्विजयनाथ बालिका इंटर कॉलेज की टीम ने प्रतिभाग किया। जनपद के बैण्ड नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 10 से 15 मिनट तक प्रत्येक टीम ने बैण्ड बजाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया।जिसमें बालक वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम तथा बालिका वर्ग में दिग्विजयनाथ बालिका इंटर कॉलेज की टीम प्रथम स्थान पर रही। निर्णायक के रूप में लेफ्टिनेंट डॉ. रामपाल यादव एवं डॉ मनीषा त्रिपाठी रही ।कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि हुआ । प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव ने कहा कि जनपद प्रत्येक स्तर से आगे बढ़ रहा है। हर क्षेत्र में पूरे प्रदेश में अपना नाम रोशन कर रहा है। निश्चित ही बैंड प्रतियोगिता के क्षेत्र में जनपद एक मिसाल कायम करेगा। कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय के अमिताभ सिंह  चंद्रनायक पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज के रामटहल प्रजापति पैरामाउंट एकेडमी के रूद्रेश मणि पटेल अभिषेक कुमार शुक्ल दिग्विजयनाथ के डॉ पंकज कुमार गुप्त दिग्विजयनाथ बालिका इंटर कॉलेज की प्रतिभा पांडेय एवं सरिता देवी सहित विद्यालय के बेस्ट प्रवक्ता जगदंबिका सिंह लेफ्टिनेंट शेषनाथ आशुतोष कुमार अखिलेश कुमार लेफ्टिनेंट तुलसी प्रसाद विनोद कुमार विमल सुनील कुमार राम सुखी यादव अक्षय कुमार अग्निहोत्री के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहे।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!