spot_img
Homeप्रदेशजेसीआई महा सप्ताह 9 से

जेसीआई महा सप्ताह 9 से

गोरखपुर संवाददाता अंगद प्रजापति की रिपोर्ट

गोरखपुर।जेसीआई गोरखपुर स्वराज द्वारा हर वर्ष की बात इस वर्ष भी जेसीआई महा सप्ताह 9 से 15 सितंबर के बीच मनाया जाएगा उक्त बातें जेसीआई पायल अग्रवाल ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया कि इन सात दिनों में जेसीआई के द्वारा विभिन्न तरह के सामाजिक कार्य विभिन्न क्षेत्रों में किए जाएंगे। पहले दिन गोकुलधाम वृंदावन में बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ सभी पूर्व अध्यक्षों के साथ मिलकर गोद लिए प्राथमिक विद्यालय पर निःशुल्क डेंटल कैंप का  आयोजन होगा, दूसरे दिन हार्ट अटैक जैसी समस्या पर प्राथमिक उपचार संबंधित तथा स्कूल के बच्चों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ट्रेंनिंग का आयोजन स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल में किया जाएगा तीसरे दिन इसी स्कूल के बच्चे के बीच क्लाइमेट एक्शन के ऊपर निबंध प्रतियोगिता और प्रकृति का संरक्षण वर्षा के जल को कैसे सुरक्षित करें और किचन वेस्टेज को कंपोस्ट करके कैसे खाद बना सकते हैं इस तरह की जानकारी दी जाएगी चौथे दिन जेपी एजुकेशन एकेडमी में ऑक्यूपेशनल ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित होगा  करियर में विभिन्न तरह के कंपटीशन या विभिन्न तरह के क्षेत्र से आ रहे बच्चों को उनकी उचित जानकारी मिल सके और आगे चलकर बच्चे अपना भविष्य बेहतर बना सके साथ ही बच्चों को प्रतिभा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा पांचवें दिन शहर की जाने माने हस्तियों को एक होटल में बुलाकर उनके साथ टॉक शो का आयोजन होगा जहां उनके सफर के बारे में जानेंगे साथ ही नेल आर्ट क्लास और बिजनेस सेशन रखा गया है जिसमें महिलाएं अपने बिजनेस का प्रमोशन कर सके अंतिम दिन जेसीआई सप्ताह का ग्रैंड सेलिब्रेशन डे एक होटल में मनाया जाएगा जिसमें विभिन्न तरह के कंपटीशन गेम्स एवं अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन होगा जिस शहर के जाने-माने हस्तियां बिजनेसमैन इंडस्ट्री में अपना नाम कमा चुके हैं उन्हें सम्मानित करेंगे उक्त अवसर पर मनसा गुप्ता, अनीशा गुप्ता, नेहा जायसवाल, रिचा जायसवाल, सुमन मोर, सीखा जालान, श्वेता जायसवाल, प्रतिमा अग्रवाल, नीतू जायसवाल, खुशबू करवानी, शालिनी पांडे, परमा अग्रवाल, कविता गोयल, अनुराधा वर्मा, संगीता अग्रवाल, बबीता अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी निशा आर गोयल उपस्थित रहीं।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!