रायबरेली संवाददाता सन्दीप मिश्रा की रिपोर्ट


रायबरेली जनपद तहशील लाल गंज थाना लाल गंज के अन्तर्गत बहादुर गंज में लोगो का इलाज जारी है जो अपने आप को डॉ0 दिनेश यादव बताते है मरीजों का सही इलाज न करके उल्टी सीधी दवाइयां देकर मरीजों को बेवकूफ बनाकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करते हुए इलाज के नाम पर मनचाहा धनउगाही कर रहा है । डॉ .दिनेश यादव अपने आप को एम बी बीएस बताते है आखिर किसके संरक्षण में चल रहा है ,ये अवैध क्लिनिक।।
देखना है । कि जिम्मेदार संबंधित स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी व अधीक्षक महोदय क्या करते है इस डॉ .दिनेश यादव के खिलाफ कार्यवाही।