रायबरेली संवाददाता संदीप मिश्रा की रिपोर्ट
रायबरेली के रेलवे स्टेशन के जीआरपी प्रभारी व उनकी पुलिस टीम द्वारा ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर अभियुक्त को चोरी के समान के साथ रेलवे स्टेशन से ही गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।आपको बता दे कि आज दिनांक 4 नवंबर 2024 दिन सोमवार को समय करीब 3:00 बजे रायबरेली जनपद के रेलवे स्टेशन के जीआरपी प्रभारी विनोद कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि,अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा चलाए जा रहे।एस्कॉर्ट सतर्कता अभियान के क्रम में प्रशांत कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक रेलवे के कुशल निर्देशन में विशेष सतर्कता पूर्वक ड्यूटी आदेश के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक विकास पांडे के कुशल पर्यवेक्षण में ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले जनपद के ही गेंदालाल पुत्र रामनरेश उर्फ धुन्नी निवासी ग्राम सबीसपुर थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली को रेलवे स्टेशन से ही चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक सैमसंग का मोबाइल 1360 रुपए वह एक कीमती बैग भी बरामद हुआ है गिरफ्तार अभियुक्त पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है वह अग्रिम विधि कार्यवाही की जा रही है।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !