संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट
चौक बाजार महराजगंज दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार ने कहा कि बाबा साहब का देश के लिए दिया गया योगदान सदैव इतिहास के पन्नों में अमिट छाप के रूप में अंकित रहेगा। उनके जीवन दृष्टिकोण से सभी को सीख लेनी चाहिए। संविधान निर्माण में सबसे बड़ी भूमिका बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की रही और वह महिला शिक्षा तथा सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देते थे। आज उनके परिनिर्वाण दिवस पर हम उनके द्वारा दिए गए योगदान को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। कार्यक्रम का संयोजन लेफ्टिनेंट शेषनाथ एवं संचालन विनोद कुमार विमल द्वारा किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन पर सूक्ष्म एवं सारगर्भित रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सूचना मीडिया प्रभारी डॉ. राकेश कुमार तिवारी द्वारा दी गई।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !