सन्दीप मिश्रा की रिपोर्ट
रायबरेली। मामला गदा गंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धम धमा पूरे जुल्फिकार अली का पुरवा गांव का है। जहां तालाब की जमीन पर लोगो ने अपना मकान बनाकर कब्जा कर लिया वहीं गांव के रहने वाले अभियुक्त ने पूर्व में इसकी शिकायत की थी ।तो गांव से लेकर सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया था।आपको बताते चलें कि तालाब की गाटा संख्या 18 में ग्राम प्रधान व इनके रिश्तेदार ने तालाब की जगह पर मिट्टी डालकर अपना आशियाना बनाकर रहे हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो तालाब की जगह को लेकर डलमऊ तहसील में तैनात लेखपाल,अमीन ने इसकी नोटिस जारी कर दिया था। वहीं जब इस बावत मामले पर आज बात की गई तो उसने बताया की हमको नोटिस लेखपाल द्वारा दिया गया था ।मेरा टैंक बना हुआ था जिसको मैंने तोडकर गिरा दिया था।जिस पर लेखपाल साहब ने कहा कि क्यूं गिरा दिया है। प्रदेश के मुखिया का सख्त आदेश है कि तालाब,चकरोड , ग्राम सभा की जमीनों पर कब्जा करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाए व जांच कर भूमाफिया घोषित किया जाए। किन्तु तहसील में बैठे अधिकारी कर्मचारी सरकार की मंशा को पूरा नहीं होने देना चाहते।अब देखने वाली बात यह होगी क्या जांच का जोखिम उठाकर जिम्मेदार तालाब पर हुए अतिक्रमण को हटवाया जाएगा।या फिर यूं ही ठंडे बस्ते में डाल कर इतिश्री कर ली जाती है।
इनसेट
डलमऊ तहसील में तैनात लेखपाल अमीन ने आखिरकार क्यूं नही की कार्यवाही क्या नोटिस का कोई मान नहीं था या नोटिस देने के बाद लेखपाल साहब प्रधान के आदेशों का कर रहे पालन या प्रधान कहने पर कर रहे काम क्यूं नही हुई कार्यवाही क्या तालाब पर बने मकान नहीं दिख रहे या साहब देखकर भी अनदेखा कर रहे या कार्यवाही करने से झाड़ रहे पल्ला।
तालाब की जमीन पर बना डाला आशियाना जिम्मेदार है मौन
RELATED ARTICLES