spot_img
Homeप्रदेशदिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज में काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी: वीरों की बलिदान...

दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज में काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी: वीरों की बलिदान की गाथा का महोत्सव

महराजगंज संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार महराजगंज
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का हुआ आयोजन

निबंध वाद-विवाद एवं स्लोगन प्रतियोगिता की गई आयोजित

विजेता छात्रों को किया गया पुरस्कृत

सदैव याद किया जाएगा वीरों का बलिदान- डॉ. हरिन्द्र यादव

महराजगंज।  देश की आत्मसम्मान रक्षा एवं स्वाभिमान के लिए जो रणबाकुरे शहीद हो गये उनका यश रुपी जीवन सदैव याद किया जाएगा। देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के सामने अपने रक्त का एक एक बूंद न्योछावर कर बलि की वेदी पर चढ़ गए। आज का दिन इतिहास के पन्नों में सदैव स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा। जब देश अंग्रेजों से लड़ाई के लिए हथियारों की कमी से जूझ रहा था उस समय  चार रणबाकुरे राजेंद्र लाहिड़ी अशफाक उल्ला खान रामप्रसाद बिस्मिल एवं ठाकुर रोशन सिंह की योजना ट्रेन लूट करके हथियार को लेने की थी। इन जांबाज वीरों को अंग्रेजों द्वारा मृत्यु दंड की घोषणा की गई। जो आजादी के मुहिम की एक अनमोल कड़ी थी। यही अवसर काकोरी कांड के नाम से जाना जाता है ।आज हम इस दिन का शताब्दी समारोह मना रहे हैं। उक्त बातें दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज में उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के आदेश के अनुपालन के क्रम में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अवसर पर रैली को रवाना करते वक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव ने कही। इस शताब्दी समारोह के अवसर पर एक विशाल एवं दिव्य रैली निकाली गई जिसके माध्यम से उन वीरों को याद किया गया ।इसके बाद छात्र-छात्राओं के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता प्रथम सोनम पटेल द्वितीय नीतिका पटेल तथा तृतीय आराधना पांडेय रही। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के संयुक्त तत्त्वावधान में हुआ। संयोजन डॉ. राकेश कुमार तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक कर्मचारी एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक!

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!