महराजगंज संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट
सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग के चैंपियन का किया गया सम्मान।

महराजगंज। दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार महराजगंज में जनपद स्तरीय विद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका सीनियर वर्ग के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
बताते चले कि जनपद स्तरीय बालिका वर्ग की टीम में अमीषा मनीषा मरजीना उजाला ज्योति काजल नीतू रुचि आराध्या आशा और उजाला रही वहीं बालक वर्ग की टीम में अनुप प्रभात आशीष अवधेश राय परमवीर सूरज फैसल अली निखिल यादव मनीष यादव करण गुप्ता शिशिर थापा एवं प्रिंस रहे। इन बालक एवं बालिका वर्ग की टीम ने कड़े संघर्षों से यह मुकाम हासिल की।
सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० हरिन्द्र यादव ने कहा कि “विजेता होना अनवरत संघर्षों का परिणाम है किसी भी कार्य में लगातार लगे रहने से निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है।”





दोनों टीमों के जनपद स्तर के विजेता बनने पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर कबड्डी टीम के संयोजक प्रमोद कुमार सिंह निर्मला चौधरी कोच बब्बी कुमार सहित विद्यालय के ले० शेषनाथ ले० तुलसी प्रसाद डॉ० पंकज कुमार गुप्त रामसुखी यादव शैलेश कुमार पटेल दिलीप कुमार पांडे सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका कर्मचारी एवं छात्र-छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन विनोद कुमार विमल द्वारा किया गया।
सूचना मीडिया प्रभारी डॉ० राकेश कुमार तिवारी द्वारा दी गई।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !