सन्दीप मिश्रा की रिपोर्ट

रायबरेली। अमावा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग रायबरेली द्वारा दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क यू डी आई डी कार्ड बनवाने एवं सहायक उपकरण व्हील चेयर ट्राई साइकिल कैलीपर कान की मशीन ब्रेल, किट, सी. पी. चेयर आदि प्रदान करने हेतु मेजरमेंट शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड के विभिन्न नयाय पंचायतों के मूक बधिर दृष्टि बाधित अस्थि दिव्यांग प्रमस्तकीय पक्षाघात आदि दिव्यांगताओं से ग्रसित दिव्यांगों ने प्रतिभा किया । यहां इनका उपकरण हेतु चिन्हांकन किया गया। इसके साथ है इनका एसेसमेंट एवं यू डी आई डी कार्ड बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
शिविर का दिशा निर्देशन खण्ड विकास अधिकारी
ने किया तथा व्यवस्थापन एडीओ शिवांशु सिंह ने किया। विशेष सहयोग के रूप में ब्लॉक के विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव एवं मीना वर्मा ने दिव्यांग बच्चों की शिविर में प्रतिभाग कराने एवं शिवर संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव ने दिव्यांग जनों की ऐसेसमेंट एवं अभिभावकों की काउंसलिंग किया। शिविर में दिव्यांग बच्चों का नामांकन साइकोलॉजिस्ट कल्पना श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से जावेद बाबू एवं नारायण दीक्षित उपस्थित रहे।
शिविर में 33 रजिस्ट्रेशन हुए जिसमें 23 दिव्यांगों का यू डी आई डी बनवाने हेतु मार्गदर्शन किया गया एवं 7 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल के लिए चिन्हित किया गया 2 दिव्यांगों को व्हीलचेयर हेतु चिन्हित किया गया तथा 1 दिव्यांग को आधार बनवाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !



